देश
दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू, महिलाओं को मिलेगी छूट

नई दिल्ली: ऑड-ईवन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया कि इस बार 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू होने वाले ऑड-ईवन में में महिलाओं को छूट मिलेगी। जिस गाड़ी में महिला के साथ 12 साल तक का बच्चा होगा उसे भी ऑड-ईवन में छूट दी जाएगी।
बता दें कि साल 2016 में 1 जनवरी से ऑड-ईवन फॉर्मूला को लागू किया गया था। प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-इवन नंबर की गाड़ियों का फॉर्मूला पहली जनवरी को लागू किया गया था। हालांकि, पहली बार में महिलाओं को इस योजना से छूट दी गई थी।