Collection: साउथ फिल्म Kaithi के सामने फीकी पड़ी बॉलीवुड की ये दो बड़ी फिल्में, जानिए कलेक्शन रिपोर्ट

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और फिल्में भी दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित होती हैं। हाल ही में 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म कैथी का भी जादू भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। साउथ सुपरस्टार कार्थी का अंदाज फैंस को अपना दीवाना बना रहा है। यही नही बल्कि इस फिल्म के सामने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का जादू फीका पड़ गया है।
जी हां, तापसी और मौनी की फिल्मों से बेहतर कर रही फिल्म कैथी ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक कमाई की है। लेकिन कार्थी की फिल्म के साथ रिलीज हुई सुपर एक्टर विजय की फिल्म Bigil ने तो इंटरनेशनल मार्किट में भी धूम मचा दी है। दिवाली वीक पर ढेरों फिल्में रिलीज हुई हैं। अक्षय की हाउसफुल 4, तापसी-भूमि की सांड की आंख, मौनी-राजकुमार की मेड इन चाइना, कार्थी की कैथी और विजय की बिगिल। इतनी सारी फिल्मों के ऑप्शन से दर्शक बेहद खुश हैं। तो वहीं कुछ फिल्मों को देखने कम दर्शक पहुंच रहे हैं क्योंकि ज्यादातर लोग हाउसफुल 4 और बिगिल देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।
सांड की आंख को अच्छे खासे रेटिंग्स मिले हैं लेकिन कम पब्लिक फिल्म देखने पहुंच रही है। सांड की आंख ने ओपनिंग डे पर 4.5 करोड़ रुपए कमाए थे। तो वहीं मेड इन चाइना ने पहले दिन 1 करोड़ रुपए कमाए। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर ये दोनों फिल्में बेहद धीमी गति से चल रही हैं। बिगिल ने तो इंटरनेशनल मार्किट में भी मिलियन कमा लिए हैं। लेकिन फिल्म कैथी भी धीमी गति से कारोबार कर रही है।
कैथी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.61 करोड़ रुपए कमाए। माना जा रहा है आने वाले दिनों में फिल्म बेहतर कर सकती है। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे यहां तक की पहले दिन में कैथी को बिगिल से बेहतरीन फिल्म बताया जा रहा था। तभी बाजी पलट गई और रेस में विजय की फिल्म बिगिल आगे निकल गई। लेकिन इस बार बॉलीवुड फिल्मों का जादू बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ता हुआ ही नजर आ रहा है।






