देश
Photos- मोदी सरकार 2.0- पीएम ने 57 मंत्रियों के साथ शुरू की दूसरी पारी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भाजपा को असाधारण और प्रचंड जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। उनके साथ मंत्रिपरिषद के 57 सदस्यों ने भी शपथ ली जिनमें 24 कैबिनेट मंत्री हैं। सबसे पहले मोदी ने शपथ ली, उसके बाद 24 कैबिनेट मंत्रियों और 33 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। अमित शाह ने तीसरे मंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यमंत्रियों में 9 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री हैं। वहीं नए केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक शुक्रवार शाम को होने की संभावना है।