21 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुडे़ इस राज का Malaika arora ने किया पर्दाफाश, होता था ऐसा जो…

हिन्दी सिनेमा जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर मलाइका अरोड़ा जो ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी अक्सर चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं। सिनेमा जगत में मलाइका ने एक डांसर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर विद नेहा’ में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक गहरे राज का खुलासा किया है।
जी हां, मलाइका ने नेहा धूपिया के चैट शो में कहा- ‘शुरुआत में मुझे डार्क स्किन कैटेगरी में रखा जाता था। उस वक्त उस चीज को लेकर पक्षपाती रवैया अपनाया जाता था। लोग डार्क स्किन और फेयर स्किन को लेकर भेदभाव करते थे।’ इस चैट शो के दौरान मलाइका ने कई और खुलासे किए। मलाइका ने कहा कि ‘प्रेग्नेंसी के वक्त भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा और डिलीवरी के 40 दिन बाद ही काम पर जाना शुरू कर दिया था।’
इस बारे में बताते हुए कहा, ‘मैंने प्रेग्नेंसी से पहले भी काम किया, उन दौरान भी काम किया और डिलीवरी के 40 दिन बाद ही काम करना शुरू कर दिया था। मैंने अपने बच्चे के लिए 40 दिन का ऑफ लिया था, क्योंकि मेरी मम्मी ऐसी थीं कि नहीं तुम्हें करना पड़ेगा। इसके 40 दिन बाद ही मैंने इंडस्ट्री में शूटिंग शुरू कर दी थी।’ मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो जॉकी के तौर पर की थी। इसके बाद वो कई डांस वीडियोज और फिल्मों में नजर आईं।