ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
देश

 मणिपुर में 8 संगठनों के 43 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के समक्ष गत दिवस शनिवार को आयोजित एक समारोह में आठ विभिन्न चरमपंथी संगठनों के 43 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में एक महिला भी शामिल है। कुल 43 में केवाईकेएल के 13 केसीपी के 11 पीएलए-आरपीएफ केसीपी-एन और यूएनएलएफ के 5-5 पीआरईपीएके (पीआरओ) के 2 और पीआरईपीएके और एनएससीएन-यू के एक-एक कैडर शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों ने 19 एके सीरीज की राइफलें पिस्तौलें हथगोले आईईडी और जिंदा गोला-बारूद सहित हथियार और विस्फोटक जमा किए हैं। पुलिस महानिदेशक पी डोंगल ने कहा कि 43 उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के साथ ही विभिन्न संगठनों के 644 जीवन की मुख्यधारा में वापस आ गए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि हथियार छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय की पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवादियों के आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास योजना-2018 के तहत पुनर्वास लाभ प्रदान करेगी। सीएम ने कहा कि एक समृद्ध और शांतिपूर्ण मणिपुर के निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों के बीच एकता और जातीय सद्भाव समय की आवश्यकता है। सुरक्षा बलों और नागरिक समाज के सामूहिक प्रयासों से ड्रग्स के खिलाफ युद्ध मणिपुर को नशामुक्त राज्य बनाने में सफल होगा। उग्रवादियों के आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास के लिए गृह मंत्रालय की संशोधित योजना के तहत आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक उग्रवादी को 4 लाख रुपये का एकमुश्त वित्तीय अनुदान प्रदान किया गया है। राशि को बैंक में उनके नाम पर सावधि जमा के रूप में तीन वर्ष की अवधि के लिए रखा जाएगा। आत्मसमर्पण करने वाला उग्रवादी तीन साल तक पुनर्वास शिविर में रहेंगे।

Related Articles

Back to top button