देश
अयोध्या पर फैसले के बाद भागवत की अपील- पुरानी बातों को भुलाकर मिलजुल कर मंदिर बनाएं

जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर फैसला आने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सरसंघचालक मोहन भागवत दिल्ली में मीडिया को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंन फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जनता की भावनाओं को न्याय मिला है, इसे को जीत या हार कें रूप में न देंखें।
भागवत ने कहा कि मंदिर निर्माण में साथ मिलकर काम करेंगे। सुप्रीम कोट का फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है। हम सारे तथ्यों का अभिन्नंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि हम समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी के प्रयासों का भी स्वागत करते हैं।
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि दशकों तक चली कानूनी लड़ाई का फैसला आ गया है। पुरानी बातों को भुलाकर मिलजुल कर मंदिर निर्माण कराया जाए। कोर्ट ने मस्जिद निर्माण के लिए जो बात कही है, वह जमीन सरकार को देनी है, सरकार इस बात को तय करेगी कि उनको जमीन कहां देनी है।