ब्रेकिंग
सावधान! ठगों ने खोजा ठगी का नया तरीका, Work From Home के नाम पर महिला को 11.18 लाख की चपत एयरलाइंस से टिकट कैंसिल करने पर कंपनी ने नहीं लौटाई राशि, देना होगा 44 हजार रुपये फाइन देवास के कराड़िया परी गांव में मिला सातवीं के छात्र का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या की आशं... 29 साल के महानआर्यमन तोड़ेंगे पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर शहडोल के विचारपुर गांव के चार बच्चे फुटबॉल ट्रेनिंग के लिए जाएंगे जर्मन... केंद्र सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा फूफा, बताया मैकडॉनल्ड्स छोड़ क्या खाएं एक क्लासरूम में बच्चे, दूसरे में सो रहे मास्टर… वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल ट्रैक्टर से स्टंटबाजी पड़ी महंगी… जुलूस के दौरान खाई पलटी, वीडियो हुआ वायरल 7 साल बाद चीन दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक जारी, रूस समेत 20 से ज्यादा देशों...
उत्तरप्रदेश

 बरेली में नाथ मंदिर कॉरिडोर की परिक्रमा मेट्रो से कराई जायेगी ब्लूप्रिंट तैयार

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में भी अब मेट्रो दौड़ेगी। नाथ मंदिर कॉरिडोर की परिक्रमा भी मेट्रो से ही कराई जायेगी। सीएम योगी के निर्देश पर शहरी जीवन स्तर को सुधारने और ट्रैफिक से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए बरेली में लाइट मेट्रो परियोजना का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। बरेली जंक्शन से लेकर एयरपोर्ट तक 2 रूट पर मेट्रो दौड़ेगी। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह सचिव योगेन्द्र समेत अधिकारियों के सामने कंसल्टेंट्स राइट्स के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया गया।

  इसमें प्रथम कॉरिडोर में बरेली जंक्शन से चौकी चौराहा सेटेलाइट रोहिलखंड यूनिवर्सिटी होते हुए फनसिटी तक होगा। दूसरा कॉरिडोर चौकी चौराहे से कुतुबखाना कोहाडापीर डीडीपुरम होते हुए आईवीआरआई रोड का प्रस्ताव दिया गया। कमिश्नर ने मेट्रो परियोजना में शहर के मुख्य प्वाइंट 300 बेड हॉस्पिटल कर्मचारी नगर मिनी बाईपास सुभाषनगर किला चौराहा कुदेशिया फाटक इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

नाथ मंदिर कॉरिडोर में बरेली के अलखनाथ मढ़ीनाथ तपेश्वर नाथ धोपेश्वर नाथ पशुपतिनाथ बनखंडी नाथ त्रिवती नाथ मंदिर को जोड़ते हुए नाथ मंदिर कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव सिटी डेवलपमेंट प्लान में दिया गया है। प्लान में कंसलटेंट एजेंसी ने नाथ सर्किट में बस संचालन में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं पर विचार नहीं किया था। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि नाथ मंदिर कॉरिडोर को मेट्रो स्टेशन से भी कवर किया जाए।
इसके अलावा सभी मंदिरों पर श्रद्धालु इलेक्ट्रिक बसों से पहुंचे। इसके संबंध में मंदिरों और रास्तों में आने वाली समस्याओं का समाधान करें। बरेली जंक्शन और बदायूं रोड पर स्टॉपेज बनाकर छोटे वाहनों से मंदिर तक दर्शनार्थियों को ले जाने को लेकर दोबारा से उसका प्रस्ताव तैयार करें। जिससे नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत मंदिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। उनके लिए टॉयलेट पेयजल प्रकाश व्यवस्था एवं पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाए। मंदिरों को जोड़ने वाले मार्गों के विकास के लिए पर्यटन विभाग को प्रचार प्रसार कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसकी डीपीआर 17 जनवरी को प्रस्तुत होगी।

कमिश्नर ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण और कंसलटेंट एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर रामगंगा नगर रिवरफ्रंट को विकसित किया जाए। आवश्यकतानुसार शहर में फोर लेन और सिक्स लेन रोड में परवर्तित करें।

Related Articles

Back to top button