अनुरक्षक को स्थाई करो।अनुरक्षक को वेतन का भुगतान करो

प्राकृति योग आयुर्वेद ,चिकित्सालय के प्रागण,शिवाजीनगर मे बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्रवण कुमार मंडल ने किया व संचालन रेणु कुमारी ने किया|मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कुशवाहा बिहार राज्य अनुरक्षकसंघ समस्तीपुर मौजुद रहे । प्रवेक्षक विष्णुदेव महतो जिलासचिव बिहार राज्य अनुरक्षकसंघ समस्तीपुर मौजुद रहे। 1नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को स्थाई किया जाय |2नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को वेतन का भूगतान किया जाय |3नल जल योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय |4नल जल योजना के लाभुभोको सज 30रुपया प्रती माह की वसुली कराई जाय |5नल जल योजना के अनुरक्षक का वेतन का भूगतान अनुरक्षक के प्रशनल (स्वय ) बैंक खाता पर भूगतान कराई जाय। 6नल जल योजना केअनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। बैठक मे मुख्य वक्ता मेंडा.रमाकांत सिंह,मो. चांद, दीपक कुमार, अशोक कुमार, रेणु कुमारी, लाल मोहमद आदि मौजूद रहे।