ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
मनोरंजन

Lata Mangeshkar Health Update: डॉक्टर ने बताया कैसी है लता मांगेशकर की हालत, कहा ‘लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं’

नई दिल्ली। सुरों की मलिका कहे जाने वाली लता मंगेशकर को सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में लकलीफ हो रही है। इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अब उनके स्वास्थ्य को लेकर  नया अपडेट है। वह फिलहाल आईसीयू में ही हैं, लेकिन उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

मुंबई मिरर ने डॉक्टर के हवाले से छापा है कि उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर प्रतीत समदानी ने मंगलवार को मुंबई मिमर से बात करते हुए कहा,’वह फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं, लेकिन उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उनका इन्फेक्शन फिलहाल कंट्रोल में है। उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इस समय कुछ भी कहना मुश्किल है। हम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

डॉक्टर के अलावा कांग्रेस नेता और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी ट्वीट कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी है। राजीव ने लिखा, ‘लता मंगेशकर जी के परिवार के सदस्यों से बात की। फिलहाल अब वह बेहतर हैं, लेकिन अभी भी हॉस्पिटल में हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

Rajeev Shukla

@ShuklaRajiv

Spoke to family members of Lata Mangeshkar ji She is much better now but still in hospital Wishing her speedy recovery

58 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
बता दें कि लता मंगेशकर के बीमार होने के बाद से फैंस और कई बड़ी हस्तियां लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने का कामना कर रहे हैं। इसमें नेता से लेकर फ़िल्मी हस्तियों का नाम शामिल है। पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी ट्वीट करके उनके लिए दुआ मांगी है। इस फेहरिस्त में गायक बाबुल सुप्रीयो, अभिनेत्री पूनम ढिंल्लो,अभिनेत्री हेमा मालिनी, शबाना आज़मी, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिघंवी और गायक अदनान सामी का नाम शामिल है।

बता दें कि लता मंगेशकर को रविवार को देर रात डेढ़ बजे से दो बजे के बीच उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके सीने में इन्फेक्शन हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button