ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
देश

FB पर हुई दोस्ती, फिर प्यार और जन्मदिन वाले दिन GF की बेरहमी से हत्या

वेस्ट दिल्ली: फेसबुक पर शादीशुदा महिला से दोस्ती, प्यार और फिर छोटी सी बात पर हत्या। ऐसा ही एक मामला अलीपुर स्थित एक होटल में सामने आया है। बीती रात एक होटल के कमरे में आरोपी ने अपने ही बर्थ डे पर महिला साथी की गला दबाकर व पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विक्की मान के रूप में हुई है। पुलिस ने होटल अधिकारियों से विक्की और मृतक महिला के दस्तावेज जब्त कर लिये हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मृतक महिला की पहचान आशा (काल्पनिक नाम) के रूप में हुई है। वह खेड़ा कलां की रहने वाली थी। पीसीआर को मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे अलीपुर स्थित ओयो फ्लैगशिप होटल के कमरे में महिला की लाश होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। होटल के रूम नंबर 304 के बिस्तर पर आशा खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार वालों से संपर्क कर शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में जांच टीम को आरोपी को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। जांच टीम ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया। फुटेज में आरोपी विक्की मान की पहचान हुई। जिसको उसके इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विक्की प्राइवेट काम करता है। एक  साल पहले दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। करीब चार महीने बाद दोनों एक दूसरे से मिले थे। दोनों में जल्द ही प्यार हो गया था।
चिल्लाने की आवाज किसी ने नहीं सुनी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विक्की ने आशा के साथ बर्थ डे पार्टी मनाते वक्त तेज आवाज में कमरे में म्यूजिक चला रखा था। जिसकी आवाज होटल कर्मचारियों ने सुनी भी थी। उसी तेज आवाज में आशा और विक्की के झगड़े के बीच चिल्लाने की आवाज दबकर रह गई थी। जिसका फायदा विक्की ने उठाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button