दिल्ली: हाइड्रोजन आधारित ईंधन तकनीक से दूर होगा वायु प्रदूषण, SC ने केंद्र से उपाय तलाशने को कहा

नई दिल्लीः दिल्ली वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर सख्ती दिखाई है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है, वहीं केंद्र को प्रदूषण दूर करने के उपाय तलाशने को कहा है। बुधवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए समाधान खोजने के लिए हाइड्रोजन आधारित ईंधन तकनीक का पता लगाने को कहा है।
केंद्र सरकार को यह रिपोर्ट 3 दिसंबर तक सौंपनी है। कोर्ट ने केंद्र से यह भी कहा कि जापान ने इस तकनीक के जरिये वायु प्रदूषण पर काबू पाया है इसलिए इस तकनीक के बारे में सारी जानकारी हासिल करें। बता दें कि दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक आपात स्थिति में पहुंच गया। दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को सांस तक लेने में मुस्किल हो रही है।