विधानसभा तीन के पोस्टर में शिवराज बने विकास का तूफान, जहां आकाश वहाँ विकास चर्चाओं में

मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल जी 20 समिट के लिए इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान सीएम विभिन्न आयोजन में शामिल हुए इस दौरान इंदौर के राजवाड़ा भी पहुंचे थे। यहां विधानसभा तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने गोपाल मंदिर और राजवाड़ा के लोकार्पण हेतु सीएम को आमंत्रित किया था। सीएम की आवभगत में लगे पोस्टर चर्चाओं का विषय बने जिसमें सीएम को विकास का तूफान दर्शाया गया था।
मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है इससे पहले कल
20 समिट के लिए सीएम इंदौर पहुंचे थे। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पुरे प्रदेशभर में विकास यात्रा भी इसी साल निकाली जा रही है। जिसमें नए काम भी हो रहे है जबकी किए गए विकास को आमजन के समक्ष दर्शाया जा रहा है। कल सीएम जी 20 के चलते इंदौर ke20 समिट के लिए इंदौरविभिन्न आयोजनों में शामिल हुए जिसमें इंदौर के राजवाड़ा स्तिथ विधानसभा तीन के आयोजन में भी पहुंचे थे। यहां विधायक आकाश विजयवर्गीय के बुलावे पर सीएम गोपाल मंदिर और नवीनकरण होने के बाद राजवाड़ा का लोकार्पण करने पहुंचे थे। सीएम की आवभगत में विधायक समर्थकों ने आयोजन स्थल पर तमाम होर्डिंग पोस्टर भी लगाए थे। लेकिन एक होर्डिंग जो विकास यात्रा में चर्चाओं का विषय बन गया होर्डिंग में लिखा था विकास का तूफान शिवराज सिंह चौहान इसी के साथ जहां आकाश वहाँ विकास गौरतलब है की मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज के प्रयासों से कई तरह के उलझें विकास कार्य पूर्ण हुए है। इसी तरह विधायक आकाश विजयवर्गीय के प्रयासों से विधानसभा तीन में लगातार करोड़ो के विकास कार्य बगैर किसी विरोध के हो रहे है।






