देश
गोवा में मिग-29 K लड़ाकू विमान क्रैश, उड़ान भरते ही हुआ हादसा

वायु सेना के मिग-29 लड़ाकू विमान के गोवा में क्रैश होने की खबर आई है। जानकारी के अनुसार विमान उड़ान भरते ही यह हादसे का शिकार हो गया हालांकि इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे।
भारतीय नौसेना के सूत्र के अनुसार जो एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है, वह फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन है। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि मिग -29 K ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई।
प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव ने सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। हादसों के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें विमान धू धू कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है।