ब्रेकिंग
हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें। प्रदूषण से खुद को बचाएं! हवा का जहर न बिगाड़े आपका हाल, डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 जरूरी आदतें गाजियाबाद में विकास की रफ्तार तेज! तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 40 मार्गों की मरम्मत से सुधरेगी ट्रै... छठ 2025: इन जिलों में बारिश बिगाड़ सकती है पूजा का रंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ का मामला: इंदौर का लिस्टेड बदमाश है अकील, हैरान कर देगा ... जादू-टोना के शक में हैवानियत की हद पार! दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटकाया और बेरहमी से ... झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात! रात को मेला देख लौट रही 11 साल की बच्ची से गैंगरेप, 4 दरिंदे गिरफ... यमुना में फिसले BJP विधायक रवि नेगी! AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज- 'मां यमुना बहुत नाराज हैं
राज्य

गांजा व हेरोइन तस्करी करते 4 लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए 8 तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से गांजा तथा हेरोइन बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ 4 केस दर्ज करके शुक्रवार उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल करने के बाद कड़ी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम ने सलेम टाबरी के पीरू बंदा मोहल्ला स्थित गंदा नाल पुली के पास की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 85 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रानिक कंडा, 50 ट्रांसपेरेंट पाउच तथा 7 हजरा रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। उसके खिलाफ थाना सलेम टाबरी में केस दर्ज किया गया। एएसाआई अमरजीत सिंह ने बताया कि उसकी पहचान पीरू बंदा मोहल्ला की गली नंबर 7 निवासी गगनदीप सिंह गिल के रूप में हुई।

थाना साहनेवाल पुलिस ने गांव कनेच स्थित रेलवे फाटक के पास की गई नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को 30 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। एएसआई शिव कृपाल सिंह ने बताया कि उनकी पहचान विश्वकर्मा नगर की गली नंबर 4 निवासी सुरजीत सिंह तथा साहनेवाल के पुराना बाजार स्थित पक्का दरवाजा निवासी रणजीत सिंह के रूप में हुई।

थाना डिवीजन नंबर 4 पुलिस ने मन्ना सिंह नगर के पार्क मेन रोड पर की गई नाकाबंदी के दौरान 3 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एएसआई सीता राम ने बताया कि उसकी पहचान छावनी मोहल्ला स्थित फुलां वाली गली निवासी करण मेहरा के रूप में हुई।

थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने ढंडारी पुल के पास की गई नाकाबंदी के दौरान कार सवार 4 लोगों को 22 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। एएसआई सुरजीत कुमार ने बताया कि उनकी पहचान ग्यासपुरा की सम्राट कालोनी गली नंबर 1 निवासी मुनीश कुमार, प्रदीप कुमार, हरगोबिंद नगर की गली नंबर 7 निवासी सन्नी कुमार तथा न्यू मोती नगर निवासी राहुल के रूप में हुई।

 

Related Articles

Back to top button