इटारसी में बोले रेलवे बोर्ड के चेयरमेन… ट्रेनों को पलटाने के षडयंत्र की जांच कर रहीं एजेंसियां, दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी
इटारसी। भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार रविवार को भोपाल मंडल के इटारसी रेलवे जंक्शन पहुंचकर निरीक्षण किया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय बाद ऐसा हुआ है, जब सीआरबी ने इटारसी स्टेशन का दौरा किया है। देर रात तमिलनाडु एक्सप्रेस से सीआरबी स्पेशल परख ट्रेन यहां पहुंच गई थी।
सुबह चेयरमैन सतीश कुमार जबलपुर जोन के आला अफसरों के साथ स्टेशन के दौरे पर निकले। यहां पर उन्होंने रेलवे ट्रैक, गार्ड लॉबी रूम सहित रेलवे के मुसाफिर खाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से चर्चा करते हुए चेयरमैन सतीश कुमार ने चर्चा करते हुए बताया कि सेंट्रल रेलवे में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी, इसलिए यह एरिया उनके लिए नया नहीं है।
कुछ तकनीकी बिंदुओं पर निरीक्षण किया है, जो कमियां हैं, उसमें सुधार होगा, वैसे यहां बेहतर काम हो रहा है। रेलवे ऐसा क्षेत्र है, जहां हमेशा सुधार और काम करने की गुंजाइश बनी रहती है, इसके लिए जरूरी हैं, मैदानी क्षेत्र का निरीक्षण किया जाए। हमने रेलकर्मियों से बात की है, उनकी समस्याएं भी सुनी हैं। हमारा परिचालन स्टाफ बेहद संजीदगी और सतर्कता से काम कर रहा है।