कॉन्ट्रैक्ट किलर बनकर क्या अभिषेक बच्चन जीत पाएंगे दर्शकों का दिल ? इस फिल्म में निभाएंगे नया किरदार

हिन्दी सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुपरस्टार अभिषेक बच्चन के नाम से हर कोई वाकिफ है। इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। जी हां, अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में अभिषेक ने अनाउंसमेंट कर दी है। सबसे खास बात तो ये है कि, अभिषेक अपनी अगली फिल्म शाहरुख़ खान के रेड चिलीज प्रोडक्शन के साथ करने वाले हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म में अभिषेक लीड रोल में नजर आएंगे। शाहरुख खान के प्रोडक्शन के तहत बनने वाली फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ में अभिषेक लीड रोल प्ले करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसकी जानकारी अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “अपनी अगली फिल्म बॉब बिस्वास को अनाउंस करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। इसके शुरू होने का इंतजार नहीं हो रहा हूँ। इस फिल्म में अपने फेवरेट शाहरुख खान, गौरी खान, सुजॉय घोष, गौरव वर्मा और दिया अन्नापूर्णा घोष के साथ काम कर रहा हूं।
#BobBiswas is coming to ‘kill it!’
Happy to associate with Bound Script Production to bring #BobBiswas, played by @juniorbachchan and directed by Diya Annapurna Ghosh. @RedChilliesEnt @gaurikhan @sujoy_g @_GauravVerma https://t.co/uUgNPGJzws
#BobBiswas is coming to ‘kill it!’
Happy to associate with Bound Script Production to bring #BobBiswas, played by @juniorbachchan and directed by Diya Annapurna Ghosh. @RedChilliesEnt @gaurikhan @sujoy_g @_GauravVerma https://twitter.com/redchilliesent/status/1198866193345462272 …Red Chillies Entertainment✔@RedChilliesEnt
Nomoshkar!
Thrilled to announce our upcoming film, #BobBiswas in association with Bound Script Production; starring @juniorbachchan and directed by Diya Annapurna Ghosh. @gaurikhan @iamsrk @sujoy_g @_GauravVerma