शपथ ग्रहण में नहीं जाएंगे सोनिया-राहुल, पत्र लिखकर दी उद्धव ठाकरे को बधाई

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। सोनिया गांधी ने शपथ ग्रहण से पहले उद्धव को पत्र लिखकर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे वक्त में जब भाजपा हर तरफ भय का माहौल फैला रही है तब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का एक साथ आना एक बड़ा कदम है।

सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी भी उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने चिट्ठी लिखकर उद्धव को बधाई दी और कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनने से पहले की गतिविधियों से साफ कि लोकतंत्र खतरे में है। मैं खुश हूं कि गठबंधन एकजुट है भाजपा को हराने के लिए जनता को हमसे बड़ी उम्मीद है। राहुल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक स्थिर, सेक्युलर और गरीबों के हित वाली सरकार देंगे।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के शिवाजी पार्क में होने वाले शपथ समारोह के लिए 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं, साथ ही 6000 स्क्वायर फीट का एक मंच तैयार किया गया है कि जिसमें करीब 100 वीआईपी मेहमान होंगे। इसके साथ ही मैदान में 20 से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। बता दें कि शिवाजी पार्क में एक बड़ा स्टेज बनाया गया है, जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज के दौर जैसा है।







