एक्शन मोड में सीएम उद्धव ठाकरे, Aarey metro कार शेड परियोजना पर रोक का आदेश

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम बनते ही उद्धव ठाकरे एक्शन मोड में आ गए हैं। गुरूवार को सीएम पद की शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने आज आरे मेट्रो कार शेड परियोजना के काम को रोकने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम नहीं रुकेगा, लेकिन अगले फैसले तक आरे का एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं पहली बार राज्य सचिवालय में हूं। मैंने सचिवों के साथ बैठक की और हमने एक-दूसरे से परिचय किया। मैंने उन्हें करदाताओं के पैसे का अच्छे तरीके से उपयोग करने के लिए कहा और यह बर्बाद नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पहला मुख्यमंत्री हूं जो मुंबई में पैदा हुआ था। यह मेरे दिमाग में चल रहा है कि मैं शहर के लिए क्या कर सकता हूं।
वहीं, गुरूवार को सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही कैबिनेट बैठक के बाद उद्धव ने छत्रपति शिवाजी महाराज के किले को लेकर बड़ा फैसला किया। बैठक के बाद उद्धव ने कहा कि शिवाजी की राजधानी रायगढ़ किला के संरक्षण के लिए 20 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।
बता दें कि मुंबई के प्रमुख हरित क्षेत्र आरे कालोनी में मेट्रो की शेड परियोजना निर्माण को लेकर आरे कालोनी में पेड़ों की कटाई के विरूद्ध जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन हुआ था।