हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, आपको बता दें कि इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है बताया जा रहा है कि तीनों ही हाट बाजार में दुकान चलाते थे और रात में काम खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे यह घटना बनदडा गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुरा के रहने वाले शकूर कुरैशी हाट बाजार में मीट दुकान लगाने के बाद घर वापस लौट रहे थे, इस दौरान बाइक पर उनके साथ दिनेश और नूर खान भी मौजूद थे। तभी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घायलों को राहगीरों ने जिला अस्पताल हरदा पहुंचाया यहां शाकूर कुरैशी और दिनेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को भोपाल रेफर किया गया, इसमें शाकूर कुरैशी की भोपाल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। दिनेश ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, शनिवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस ने डंपर को पुलिस थाने लाकर खड़ा किया है।