इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पूरा शहर के इत्मीनान से पूरी पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा के बीच नए साल का आगाज कर रहा था। क्या बच्चे क्या महिलाएं क्या बुज़ुर्ग सभी शांतिपूर्वक साल का आगमन कर रहे थे। शहर में किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ किसी प्रकार का कोई हुड़दंग सामने नहीं आया। पुलिस और प्रशासन भी पूरे तरीक़े से सतर्क नज़र आया। यह सब ख़त्म होने के बाद एक जनवरी को तीन बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसने पूरे इंदौर को शर्मिंदा कर दिया।
यह वीडियो 31 दिसंबर की रात खजराना क्षेत्र के एक पब का बताया जा रहा है। जहां नाबालिग और बालिग युवा नशे के आगोश में ग़लत काम कर रहे थे और जमकर अश्लीलता फैला रहे थे। वह इतने नशे में थे कि उनको यह भी पता नहीं चला कि इनकी हरकतों का वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया पुलिस की सख्ती के बाद भी नाबालिग पबों में शराब खोरी और अश्लीलता करते रहे। वहीं इस मामले में यह वीडियो वायरल होने के बाद कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर सामने आ रही है।