अवैध शराब बेचकर बनाई गई एक करोड़ की अट्टालिका माटी में मिलाई
जबलपुर। अवैध शराब बेचकर बनाई गई एक करोड़ की अट्टालिका को मिट्टी में मिला दिया गया। इसी के साथ शराब माफिया अधारताल कटरा निवासी नारायण जयसवाल और उसके बेट प्रतीक और गौरव को जोर का झटका लगा। आरोपित पिता-पुत्रों ने आठ सौ वर्गफीट जमीन पर 1600 वर्गफीट निर्माण किया था। एक करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए दो अट्टालिका में ऐशो-आराम का सारा साजो-सामान मौजूद था। पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर उनके इस आलीशान मकान को मंगलवार को जमींदोज कर दिया। भारी पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। आरोपितों ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सुभाष मंडल के प्रभारी योगेश सेन पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
यह है मामला:
अधारताल कटरा में नारायण जयसवाल, प्रतीक जायसवाल और गौरव जायसवाल अवैध शराब बेचते हैं। तीनों के विरुद्ध क्षेत्र के योगेश सेन ने आवाज उठाई थी। गुरुवार देर रात योगेश घर के बाहर टहल रहा था। तीनों तलवारों से लैस होकर उसके पास पहुंचे और उसे घेर लिया। आरोपितों ने योगेश पर तलवार से हमला किया था। योगेश को गंभीर चोटें आई और वह अस्पताल में भर्ती है। मामले में पुलिस तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जो दिल दहला देने वाला था।
दर्ज हैं कई आपराधिक प्रकरण
पुलिस ने बताया कि नारयण जयसवाल के विरुद्ध आबकारी एक्ट और मारपीट के 38 मामले दर्ज है। वहीं उसके बेटे प्रतीक के विरुद्ध अवैध वसूली, घर में घुस कर मारपीट, तोड़फोड़, अप्राकृतिक कृत्य, आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओं के 24 और गौरव के विरुद्ध मारपीट और आबकारी एक्ट के तहत तीन अपराध पंजीबद्ध हैं।
पूर्व में भी किया हमला
इसके पूर्व आरोपितों ने भाजयुमो के पूव मंडल उपाध्यक्ष मुकेश रजक पर भी हमला किया था। मामले में मुकेश की रिपोर्ट पर अधारताल थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था।
इनका कहना है..
नारायण और उसके बेटे प्रतीक और गौरव के विरुद्ध दर्जनों मामले दर्ज है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एक करोड़ की लागत से बनाए गए उनके मकान को जमींदोज किया गया है। माफिया के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।-तुषारकांत विद्यार्थी, एसपी






