ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
देश

यह सांठगांठ है: निजी अस्पतालों में मिले थे सरकारी डाक्टर नोटिस देकर भूले

 ग्वालियर। सरकारी डाक्टर अगर निजी अस्पताल में काम करते मिलें तो कोई बात नहीं! ग्वालियर के स्वास्थ्य विभाग में यही चलता है। निजी अस्पतालों में काम करते हुए यहां डाक्टर पकड़े गए। विभाग ने नोटिस दिए और कार्रवाई का दावा किया, लेकिन हुआ कुछ नहीं। ऐसे निजी अस्पतालों में बिना डाक्टर के पूरा काम चल रहा है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। एक और खास बात यह कि पहले जिस अनुपात में निजी अस्पतालों में जांच पड़ताल होती थी वह अब नहीं हो रही है। इससे सीएमएचओ की भूमिका कटघरे में है।

इन अस्पतालों में पकड़े सरकारी डाक्टर

केस नंबर-1

हुजरात पुल के पास जनकगंज अस्पताल में महिला की मौत मामले में न्यायालय की सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पिछले महीने जनक अस्पताल में जांच दल भेजा था। जांच दल में डा़ सचिन श्रीवास्तव और बाबू सत्यवृत शर्मा शामिल थे। जांच के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के नोट्स पर सरकारी डाक्टरों के नाम मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने ना तो इन सरकारी डाक्टरों से यह जानने का प्रयास किया कि वह निजी अस्पतालों में मरीजों को देखने किस की इजाजत से पहुंचे और ना ही अस्पताल के खिलाफ कोई एक्शन लिया।

केस नंबर-2

महेश्वरी नर्सिंगहोम लक्ष्मीबाई कालोनी में पीसीपीएनडीटी की टीम ने 15 दिन पहले औचक निरीक्षण किया। टीम को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करते हुए कर्मचारी राज्य बीमा निगम के डा़ राजेश कुमार पिप्पल पकड़े मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस देकर भूल गए और डा़ पिप्पल के खिलाफ कोई एक्शन भी नहीं लिया गया। महेश्वरी नर्सिंगहोम में जांच दल में डा़ आरके राजौरिया, बाबू संजय जोशी जांच करने पहुंचे थे।

इन अस्पतालों में ही में हुई मरीजों की मौत

हाल ही में लक्ष्मीबाई कालोनी स्थित कल्याण हास्पिटल में एक के बाद एक दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई। स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत तक दर्ज कराई थी। इसी तरह से चार दिन पहले आरएनएस हास्पिटल में मरीज की मौत को लेकर शव रखकर धरना प्रदर्शन हुआ। इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही है। स्वास्थ्य विभाग जांच के नाम पर खामियों को छिपाने का काम कर रहा है।

इनका कहना है-

जनकगंज और महेश्वरी अस्पताल में गड़बड़ी मिली थी, जिसको लेकर नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस का जवाब मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दो अस्पताल में मरीज की मौत की जानकारी मिली है, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की। फिर भी जांच करेंगे।

Related Articles

Back to top button