देश
स्लीमनाबाद में वृद्ध महिला पर बैल ने किया हमला उपचार के दौरान मौत

कटनी। स्लीमनाबाद के मवई देवरी गांव में खेत में काम कर रही एक वृद्ध महिला पर बैल ने हमला कर दिया। बैल के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
मवई देवरी गांव में कर रही थीं खेत में काम
स्लीमनाबाद के मवई देवरी निवासी जग्गो बाई पति स्वर्गीय फूलचंद कुशवाहा 60 वर्ष अपने खेत में काम का रही थीं। अचानक एक बैल खेत में आ गया। जग्गो बाई उसे खेत से भगा रही थीं। उसी दौरान बैल ने उन पर हमला कर दिया और सींग मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोग दौड़े और जग्गो बाई को बचाया। उनको स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पीएम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया।