ब्रेकिंग
दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट... घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंके… पुलिस की पूछताछ में ... प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस से इतना महंगा होगा किराया, ये ह... दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी असर… दिखी भारी भीड़, DMRC ने दिया ये अप... मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक… पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना...
मनोरंजन

सिर्फ दो फिल्मों से ही इतनी ज्यादा फेमस हो गईं अमीषा पटेल जानिए एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी खास बातें

 अमीषा पटेल बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री में से एक हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ भी कहा जाता है, हालांकि वे फिल्मों में बहुत कम नजर आती है, पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। अमीषा पटेल ने साल 2000 में हिट फिल्म ‘कहो ना…. प्यार हैं’ से फिल्म जगत में पहली बार कदम रखा था। सन् 2001 में उन्होंने एक और ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ में अहम भूमिका में नजर आई थी। ‘गदर… एक प्रेम कथा’ फिल्म के बाद उन्हें बहुत प्रशंसा मिली, लेकिन बहुत ही कम लोगों को जानकारी है कि अमीषा पटेल इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री धारक हैं और उन्होंने इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है और फेमस इकोनॉमिक एनालिसिस्ट के साथ काम भी कर चुकी है।

इत्तेफाक से हुई फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री

अमीषा पटेल का बॉलीवुड में आना एक इत्तेफाक था और बाद में उन्होंने इसे अपना करियर बना लिया। अमीषा ने पहले “कहो ना प्यार है” फिल्म करने से इंकार कर दिया था क्योंकि वह उस समय यूएसए में पढ़ रही थी। फिर फिल्म में करीना कपूर ने उनकी जगह ले ली, लेकिन दो दिन की शूटिंग के बाद ही उन्हें यह फिल्म फिर डबल से ऑफर हुई। आखिरकार अमीषा पटेल फिल्म करने के लिए मान गई। दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद 2003 से 2006 तक उनके फिल्मी करियर में डाउन फॉल आया गया था।

सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं अमीषा

अमीषा पटेल फिल्मों के अलावा अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी छाई रहती हैं। अमीषा को इंस्टाग्राम रील का भी काफी शौक है। अक्सर वह ट्रेडिंग गानों पर रील्स बनाकर शेयर करती हैं। अमिषा पटेल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म “गदर 2” का प्रमोशन करते नजर आ रही है। सन् 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म “गदर” का सीक्वल जल्दी ही आने वाला है और इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

“गदर: एक प्रेम कथा” में अमीषा पटेल ने सकीना का रोल निभाया था, जो काफी पसंद किया गया था। “गदर: द कथा कंटिन्यू” तारा सिंह और सकीना की कहानी का कम्यूनेशन हैं। इस बार फिल्म में उत्कृष्ट शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button