पंजाब में शख्स को कबाड़ ने कर दिया मालामाल, चमकी किस्मत पंजाब-हरियाणा By Khabar Top Desk On Feb 2, 2025 13 स्थानीय शहर में एक एयर कंडीशनर मैकेनिक की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि वह लॉटरी जीत गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैकेनिक संजीव कुमार ने ऑफ सीजन में अपनी दुकान की सफाई करते समय एकत्र किए गए 700 स्क्त्रैप को बेचकर अर्जित धन से यहां रूप चंद लॉटरी सेंटर से एक टिकट खरीदा था। आज उसने 45 हजार रुपए की लॉटरी जीत ली। दुकानदार ने बताया कि उसने पहले भी कई बार लॉटरी टिकट खरीदे हैं। लेकिन आज उसकी किस्मत जाग गई है। 13 Share