ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
देश

मानसूनी वर्षा में खुली बिजली सिस्टम की पोल घंटों छाया रहा अंधेरा सुधार कार्य में लगी टीम

 जबलपु। मानसून से पहले प्री मेंटेनेंस के बावजूद पहली वर्षा में ही बिजली की सप्लाई बाधित हुई। तेज हवा से पेड़ की डाल जगह-जगह लाइनों पर गिरीं, जिससे लाइन टूटी और फाल्ट आए। इस वजह से आधे शहर में बिजली बंद करनी पड़ी। हालांकि कई जगह की सप्लाई एहतियात के तौर पर बंद की गई। बिजली बंद होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान हो गए। वहीं देर रात तक कई इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो पाई। व्यक्तिगत शिकातयों का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा। सुबह से टीम सुधार कार्य में लगी रही।

कई इलाकों में देर रात बिजली बहाल नहीं हो पाई

बिजली विभाग का दावा है कि आपात समस्या के लिए टीम बनाई गई है, लेकिन रिस्पांस टीम उपभोक्ताओं को तीन घंटे बाद भी राहत नहीं दे पाई। कई इलाकों में देर रात बिजली बहाल नहीं हो पाई। शाम को करीब पांच बजे से तेज हवा चलने लगी। बारिश भी शुरू हो गई। हवाओं की वजह से कई जगह लाइन टूट गई। अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा ने बताया कि 33केवी फीडर को फौरन चालू किया गया, लेकिन 11केवी फीडर से जरूर कुछ समस्या आई है। इसके लिए आपात व्यवस्था की गई और टीमों को लगाया गया।

सिविक सेंटर में घंटे भर अंधेरा

शहर के प्रमुख क्षेत्र सिविक सेंटर में करीब एक घंटे तक बिजली बंद रही। इसके अलावा मदन महल क्षेत्र, महानद्दा में आरएमयू में फाल्ट आने की वजह से डेढ़ घंटे तक बिजली नहीं आई। इसके अलावा पुलिस लाइन समेत आसपास के क्षेत्र में भी डेढ़ घंटे बिजली बंद रही। लेमा गार्डन से पुराने अमखेरा के बीच बिजली आपूर्ति कई घंटे बंद रही। टीम को यहां फाल्ट खोजने में ही डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लगा। इस दौरान राजुल सिटी, रांझी के तुलसी नगर, कटंगा, ओमती, सदर, पचपेढ़ी, बिलहरी भीटा, गढ़ा दो, हाऊबाग, माढ़ोताल, लक्ष्मीपुर, स्टारसिटी ,रामपुर, गौरीघाट, महाराजपुर समेत कई इलाकों में सबसे ज्यादा बिजली को लेकर परेशानी आई। अधीक्षण यंत्री ने कहा कि अधिकांश जगह फाल्ट या जम्फर निकलने की वजह से बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। कई टीमें लगाकर सुधार कराया जा रहा है।

काल और फ्यूज काल सेंटर में 1200 से ज्यादा शिकायतें

बिजली बंद होने के साथ ही काल सेंटर और फ्यूज काल सेंटर में फोन घनघनाने लगे। कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों के फोन भी व्यस्त हो गए। कई उपभोक्ता तो एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बंद होने पर बिजली दफ्तरों में पहुंच गए। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि बड़े फाल्ट पहले ठीक किए जा रहे हैं, इसके पश्चात व्यक्तिगत शिकायतों पर काम होगा। शहर में अकेले 1200 से ज्यादा शिकायतें चंद घंटों में दर्ज हो गईं।

व्यक्तिगत शिकायतों का अंबार

विजय नगर, इंद्रा मार्केट, लालमाटी, मदन महल, महानद्दा क्षेत्रों में व्यक्तिगत शिकायतों को लेकर बिजली उपभोक्ता परेशान रहे। इस मामले में कई दफा काल सेंटर में शिकायत करने के बावजूद उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली। कहीं फोन व्यस्त थे तो कहीं जल्द आने का हवाला देकर उपभोक्ताओं को टहलाया जा रहा था।

भाटिया मेडिकल स्टोर के खंबे में फैला करंट, पोल में करंट से गाय मृत

रविवार शाम साढ़े सात बजे नौद्रारा ब्रिज पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज बारिश के बीच बिजली के खंभों में अचानक करंट फैल गया। इसकी चपेट में एक गाय आकर मृत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग आसपास की दुकानों की तरफ भागने लगे। तेज बारिश में इतने बड़े हादसे ने विद्युत विभाग के साथ जिम्मेदारों को हिला कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार जहां हादसा घटित हुआ उसके बाजू में ओमती पुलिस थाना की पुलिस चौकी भी है। अगर करंट फैलता तो पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी भी हादसे का शिकार हो सकते थे।

Related Articles

Back to top button