ब्रेकिंग
श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर अमृतसर में ठंड का कहर, रेल गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, विजिबिलिटी जीरो GNDU के 50वें कन्वोकेशन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Students को दी डिग्रियां हौजरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मंजिला इमारत बनी आग का गोला, लाखों का माल जलकर राख CM Mann का स्पष्टीकरण: श्री अकाल तख्त साहिब को चैलेंज करने की मेरी हिम्मत नहीं Jalandhar West में चोरों का आतंक, सैलून के ताले तोड़कर दिया घटना को अंजाम चंडीगढ़ के मौसम को लेकर Red Alert जारी, ठंड ने तोड़े रिकार्ड Jalandhar Court ने आतिशी Video मामले में दिए सख्त आदेश माघी मेले में बोले सुखबीर बादल, विरोधियों पर बोला हमला चेहरे ढके, हाथों में लोहे की रॉड... Bathinda में चोर गिरोह का आतंक, दहशत में व्यापारी
मध्यप्रदेश

पिता-पुत्र और नपा के बाबू ने सरकारी नौकरी के नाम पर दो भाइयों से ठगे चार लाख

भिंड। भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र बिरगवां गांव में रहने वाले दो भाइयों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पिता-पुत्र और नगर पालिका के एक बाबू ने चार लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं नियुक्ति के नाम पर मुरैना कलेक्टर एवं बल्लव भवन मंत्रालय भोपाल से संयुक्त सचिव का लेटर भी थमाया गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय आकाश जाटव निवासी बिरगवां व उसके छोटे भाई से 28 जनवरी 2020 को कनाथर के रहने वाले गौरव जयंत व उसके पिता सुरेश जयंत ने दो-दो लाख रुपये लिए। दोनों पिता-पुत्र ने फरियादी से रुपये ऐंठते हुए संयुक्त सचिव का पत्र भी थमा दिया। इसके बाद कुछ ही दिनों में नियुक्ति दिलाए जाने की बात कही गई। इसके बाद जब फरियादी ने नियुक्ति दिलाए जाने का ज्यादा दबाव बनाया तो पिता-पुत्र ने मुरैना के जौरा नगर पालिका में नियुक्ति कराए जाने को लेकर क्लर्क बदन सिंह शाक्य से मुलाकात कराई। करीब आठ से दस दिन तक दोनों भाइयों से एक हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराए गए। जब आरोपियों की हकीकत पता चली। इसके बाद दोनों भाइयों ने पुलिस को सूचना दी। मेहगांव थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक आरोपित सुरेश जयंत को गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष दो आरोपितों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

ओपी मिश्रा, थाना प्रभारी मेहगांव

Related Articles

Back to top button