दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए 14 मार्च, 2025 को मेट्रो सेवाओं का संशोधित समय-सारिणी जारी किया है. सभी लाइनों पर, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित, सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी. यह पहला मौका नहीं है जब होली के कारण मेट्रो सेवाओं में बदलाव किया गया है; पिछले वर्ष भी यही समय निर्धारित था. यात्रियों को इस परिवर्तन के बारे में सूचित किया गया है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो सेवाओं को लेकर समय में बदलाव किया हो. पिछले साल भी होली को लेकर समय में बदलाव किया गया था. पिछले साल भी होली के दिन दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर मेट्रो सेवाओं को शुरू किया गया था.
कितने बजे से शुरू होंगी सेवाएं
जानकारी के मुताबिक, DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी गई है कि होली के दिन मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी. पोस्ट में लिखा है कि होली के दिन दोपहर 2:30 बजे से मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी. होली के त्यौहार के दिन यानी 14 मार्च, 2025 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. इस प्रकार 14 मार्च को सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
पिछले साल भी बदला गया था टाइम
हालांकि ये पहली बार नहीं हैं जब डीएमआरसी ने समय में बदलाव किया हो. हर साल जब होली का त्योहार आता है तो मेट्रो की सेवाएं कुछ इसी प्रकार से शुरू होती हैं. होली के दिन लोग मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं उन्हें इस बात की जानकारी होगी ही कि पिछले साल भी होली के दिन मेट्रो की सेवाएं देर से शुरू हुई थी. पिछले साल होली 25 मार्च को थी और उस दिन भी मेट्रो की सेवाएं 2:30 बजे से ही शुरू हुई थी.