पड़ोसी ने रात तीन बजे महिला के घर में घुसकर किया दुष्कर्म आरोपित की तलाश

भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में एक 30 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है,आरोपित ने मंगलवार रात करीब तीन बजे महिला के घर में घुस कर मारपीट कर उसके साथ घटना की।
घटना के समय महिला पति अपने गांव गया हुआ था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला मूलत: बैतूल जिले की रहने वाली है। वह अपने पति के साथ किराए से रहती है। उसका पति निजी काम करता है।
सोमवार को उसका पति किसी काम से बैतूल गया था, घर पर महिला अकेले थी, मंगलवार रात करीब तीन बजे महिला घर की खिड़की टूटने की आवाज सुनकर खड़ी हुई।
जब उसने मोबाइल में समय देखा तो तीन बज रहे थे, इस दौरान घर का दरवाजा खोलकर बाहर टूटी खिड़की देखने लगी, उसी समय उसके मोहल्ले में रहने वाला आरोपित आकाश चनार घुस गया और महिला के साथ मारपीट करने लगा।
बाद में उसने महिला को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपित ने महिला गला दबा दिया। बाद में आरोपित महिला को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मंगलवार शाम को पति के बैतूल से आने के बाद उसने थाने जाकर आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।फिलहाल आरोपित फरार है।