कई मुद्दों पर युवा वक्ताओं को तैयार कर रही भाजपा

इंदौर। आत्मनिर्भर भारत, स्टार्टअप इंडिया, सनातन संस्कृति, पेसा एक्ट, महिला सशक्तीकरण, समान नागरिक संहिता, तीन तलाक, धारा-370, लव जिहाद जैसे मुद्दे कहीं जाएंगे नहीं। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में ये भाजपा के प्रचार अभियान के हथियार बनने वाले हैं। इसके लिए कुछ युवा वक्ताओं का चयन कर उन्हें तैयार किया जा रहा है।
कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव और वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान नुक्कड़ सभाओं और अन्य आयोजनों में ये युवा इन्हीं मुद्दों पर भाषण देते नजर आएंगे। देव स्थानों और धार्मिक स्थलों पर सरकार की संकल्पना और विशेष निर्माण भी प्रचार-प्रसार का हिस्सा बनेंगे। इनमें उज्जैन का महाकाल महालोक, ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा, गुजरात में सरदार पटेल का स्टैचू आफ यूनिटी, इंदौर में प्रस्तावित अहिल्या लोक सहित कई अन्य निर्माण भी शामिल होंगे।
वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन
भाजपा के स्थानीय संगठन ने यह पहल की है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों और डिबेट क्लबों से ऐसे युवाओं का चयन किया है, जो वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। इन युवाओं को टाक शो और टीवी डिबेट में भी भेजा जाएगा, किंतु इससे पहले इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिस मुद्दे पर जिस वक्ता की रुचि होगी, वे उसी का अध्ययन कर अपनी समझ को और बेहतर बनाएंगे। यह पार्टी की ओर से आया हुआ कार्यक्रम नहीं है, बल्कि स्थानीय स्तर की पहल है।
वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओं की कराएंगे बैठक
आरएसएस कार्यकर्ता और अब भाजपा के नगर मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी इस पूरी योजना पर काम कर रहे हैं। वे बताते हैं कि हमने ऐसे युवाओं का ही चयन किया है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य शासन की नीतियों और योजनाओं को पसंद करते हैं। अभी बैठकें कर रहे हैं। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेता और जानकारों के साथ उनकी बैठक कराई जाएगी।
इन मुद्दों पर तैयारी, सबको बांटी जिम्मेदारी
- तीन तलाक, लव जिहाद और कश्मीर से धारा-370 हटाने जैसे मुद्दों पर स्निग्धा मौर्य सरकार की नीतियों को जनमानस के बीच रखेंगी। जनसंघ से भाजपा की वर्तमान सरकार तक की यात्रा और राजनीतिक संघर्ष को रितेश तिवारी बखूबी बताएंगे।
- सनातन धर्म पर अजय अग्निहोत्री का चयन किया गया है। पेसा एक्ट पर विनय यादव बात रखेंगे।
- आत्मनिर्भर भारत योजना को लेकर वैभव जाधव तो जनजातीय समाज पर मौसम राजपूत मोर्चा संभालेंगे। शिक्षा नीति पर गौरव संचार डिबेट करेंगे ।
- समान नागरिक संहिता पर शिवम तिवारी और आधारभूत संरचनाओं पर राजेंद्र शुक्ला का अध्ययन रहेगा। डा. भीमराव आंबेडकर के पंचतीर्थों पर चर्चा करके निखिल सोलंकी अनुसूचित जाति वर्ग को पार्टी की ओर आकर्षित करेंगे।