ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
देश

नवा रायपुर में युवक दिखा रहा था स्टंट पुलिस ने सिखाया सबक तो कहा ये तो ब्लंडर हो गया Video Viral

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट (Bike Stunt) करते युवाओं पर पुलिस अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है। जब भी सोशल मीडिया पर ऐसा कोई स्टंट का वीडियो सामने आता है, तत्काल पुलिस ऐसे युवकों पर एक्शन भी ले रही है। कभी ऊठक बैठक तो कभी माफी मंगवाती है, तो कभी सबक सीखाने के लिए चालान भी काट रही है। जिससे वे दोबारा ऐसी हरकत न करें और अपनी सुरक्षा को गंभीरता से लें। इसी कड़ी में आज बुधवार को फिर से पुलिस ने एक स्टंटबाज युवक को सबक सिखाने उसका चालान काटा।

पुलिस ने उस युवक का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। ताकि आने वाले समय में युवक सचेत रहे और ऐसे स्टंटबाजी न करें। रायपुर पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए अग्रेंजी में कैप्शन दिया है- बाइक स्टंट, नो मोर ! साथ ही सभी से अपील करते हुए लिखा है कि सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित रखने में हमारी सहायता करें। सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक चालकों की किसी भी घटना की रिपोर्ट करें।

ये है पूरा वीडियो

रायपुर पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे युवक चलती बाइक पर स्टंट कर रहा है। चलती बाइक के हैंडल को छोड़ते हुए पहले सीट पर दोनों पैर के सहारे धीरे से बैठता है और फिर चलती बाइक में खड़ा हो जाता है। इस युवक का नाम मैहर पारा तेंदुआ निवासी प्रदीप कुमार निर्मलकर पिता अनुज निर्मलकर है।

पुलिस ने काटा चालान

जब युवक पकड़ा गया, तो पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम में युवक को वीडियो जारी किया। पुलिस नें इस वीडियो में चालान की रसीद डाला। जिसके बाद इसमें आगे कैप्शन दिया गया है कि- भारी मिस्टेक हो गया सर, एकदम ब्लंडर हो गया। पुलिस ने प्रदीप कुमार निर्मलकर का मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत 4300 रूपए का चालान काटा है।

पहले भी आ चुके हैं कई मामले

गौरतलब है कि रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट करने वाले बाइकर्स और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इससे पहले राजधानी रायपुर की सड़क पर एक नाबालिग को स्‍टंटबाजी करना महंगा पड़ गया था। नाबालिग की स्‍टंटबाजी की सजा उसके पिता को भुगतनी पड़ी थी। रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने स्‍कूटी पर स्‍टंटबाजी करने वाले एक नाबालिग और उसके पिता पर कार्रवाई की थी। ट्रैफिक पुलिस ने उसके पिता को फोन कर थाने बुला कर पिता से माफी मंगवाई थी।

स्कूटी में चार लोगों का वीडियो इंटरनेट मीडिया में हुआ था प्रसारित

वहीं 20 मार्च को दोपहर 3 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड हुआ, जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर बाइक पर लापरवाही पूर्वक बिना हेलमेट तीन सवारी स्टंट करते हुए वाहन चलाते हुए देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर तीन युवक बैठकर फर्राटे मार रहे हैं। वहीं बाइक पर बैठे तीनों युवक चाैथे युवक को तीरछे लिटाकर लिए जा रहे हैं। इस स्टंट के दौरान चौथा युवक गिर भी सकता था। स्कूटी में चार लोगों का इंटरनेट मीडिया में वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। इसमें चालक का लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button