ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

उज्जैन में पुलिस कंट्रोल रूम पर बोला युवक सवारी निकालकर दिखा दो

उज्जैन। मिर्ची नाला क्षेत्र में फिजियोथेरेपिस्ट से छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले को लेकर शनिवार को महिलाओं व क्षेत्र के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना दे दिया। लोगों की मांग थी कि आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके मकान तोड़े जाए। इस दौरान भीड़ में शामिल एक युवक ने सवारी निकालकर दिखा दो की चेतावनी भी दी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, शाम को छेड़छाड़ के आरोपित युवक के साथ मारपीट को लेकर समाजजन अजाक थाने पर एकत्र हो गए और जमकर हंगामा कर आरोपितों पर केस दर्ज करने की मांग की। उधर पुलिस ने सवारी को लेकर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।

फिजियोथेरेपिस्ट से हुई थी छेड़छाड़ और मारपीट

बता दें कि शुक्रवार को मिर्चीनाला क्षेत्र से दोपहिया वाहन से गुजर रही फिजियोथेरेपिस्ट को एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोका और उससे छेड़छाड़ कर मारपीट की थी। इसे लेकर वर्ग विशेष के लोगों ने खाराकुआं थाने का घेराव कर दिया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। शनिवार को महिलाएं व क्षेत्रवासी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, रवि राय, नूरी खान भी मौजूद थे।

लोगों की मांग थी कि सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके मकान तोड़े जाएं और जुलूस भी निकाला जाए। पुलिस का कहना है कि आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मकान नहीं तोड़े जाने पर एक युवक ने धरने के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार को सवारी निकालकर दिखा दो। जिस पर लोगों ने उसे चुप करवाया और वहां से जाने को कहा। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। पुलिस चेतावनी देने वाले युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

आरोपित युवक के पक्ष में अजाक थाना घेरा, केस दर्ज की मांग

छेड़छाड़ के आरोपित पुनीत के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। मारपीट किए जाने के बाद भी पुलिस ने वर्ग विशेष के लोगों के दबाव में पुनीत पर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। शनिवार रात को पुनीत के समर्थन में उसके समाज के लोगों ने अजाक थाने पर घेराव कर दिया। लोगों की मांग थी कि युवक पर दर्ज प्रकरण खत्म कर उसकी शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। देर शाम तक थाने के बाहर जमकर हंगामा हुआ। रात 9 बजे पुलिस ने मारपीट करने वाले के खिलाफ एट्रोसिटी एक्त के तहत केस दर्ज किया है।

माधवनगर थाने का घेराव, पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना

हिंदूवादी संगठन रात 9 बजे माधवनगर थाने का घेराव करने पहुंचे। इनकी मांग थी कि सवारी को लेकर चेतावनी देने वाले व पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना देने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर भी धरना दिया गया। इस दौरान पूरे समय भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Related Articles

Back to top button