ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
देश

सदस्यता बहाल होने के बाद कल लोकसभा में बोलेंगे राहुल गांधी, अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार के खिलाफ करेंगे हल्ला बोल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा में वापसी हो चुकी है। राहुल गांधी कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में अपना संबोधन देंगे। वह मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे। बता दें कि ‘मोदी सरनेम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में राहुल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने चार अगस्त को रोक लगा दी थी और सोमवार को उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने के संबंध में अधिसूचना लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी कर दी गई।

राहुल गांधी आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा की बैठक शुरू होने पर कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे। संसद भवन पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया और फिर लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में पार्टी के उप नेता प्रमोद तिवारी, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एनके प्रेमचंद्रन और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने संसद भवन के प्रवेश द्वार पर राहुल गांधी का स्वागत किया।

विपक्षी सासंदो ने लगाए नारे
विपक्षी सांसदों ने ‘राहुल गांधी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल का ब्यौरा बदला और संसद सदस्य लिखा। सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने ‘डिस्क्वालीफाइड एमपी’ (अयोग्य ठहराए गए सांसद) लिखा था।‘

इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की एक खबर के हवाले से कांग्रेस और पार्टी नेता राहुल गांधी पर ‘चीन के साथ मिलकर देश के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया।’ विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट के अंदर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

यह सत्य की जीत- कांग्रेस
कांग्रेस ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने को ‘सत्य की जीत’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि सरकार को अपने कुछ महीनों के शेष कार्यकाल में विपक्षी दलों को निशाना बनाने की बजाय सही मायने में शासन पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी की संसद की सदस्यता बहाल करने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। यह (कदम) भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड की जनता के लिए राहत लेकर आया है।”

खरगे ने कहा, ‘‘भाजपा और मोदी सरकार के कार्यकाल का अब जो भी समय बचा है, उन्हें उसका उपयोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने की बजाय शासन पर केंद्रित करना चाहिए।” राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद संसद भवन में खरगे ने कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को मिठाई भी खिलाई। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता बहाल हो गई। यह सत्य की जीत है, भारत के लोगों की जीत है…ये करोड़ों भारतवासियों की जीत है। असत्य के खिलाफ सत्य की जीत है। नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।”

Related Articles

Back to top button