Jharkhand Election 2019: पूरे रौ में नजर आए अमित शाह, पूछा-राहुल बाबा कब उतारोगे इटालियन चश्मा

धनबाद। Jharkhand Election 2019 Phase 4 Voting झारखंड में चौथे और पांचवें चरण के चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने शनिवार को धुआंधार प्रचार किया। चौथे दौर में पहुंचे चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन था, सो भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। देश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां ताबड़तोड़ तीन रैलियां कीं। पहले गिरिडीह, फिर देवघर और उसके बाद बाघमारा की धरती से भाजपा की वापसी के लिए पूरा जोर लगाते हुए शाह बेहद आक्रामक दिखे। पूर्वोतर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत और एक देश-एक विधान का सुर बुलंद किया।
झारखंड में कांग्रेस और JMM का गठबंधन राजनीतिक अवसरवादिता का गठबंधन है जिसका उद्देश्य है किसी भी तरह सत्ता प्राप्त करना और प्रदेश को लूटना।
भाजपा के 5वर्ष के कल्याणकारी शासन से आज पूरे प्रदेश में भाजपा को गजब का समर्थन मिल रहा है। बाघमारा (धनबाद) में आयोजित जनसभा की कुछ तस्वीरें।
हम बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना झेलने वाले शरणार्थियों के लिए CAB लाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया।
वो इसे मुस्लिम विरोधी कहते हैं।
ट्रिपल तलाक और 370 हटाया तो उसे मुस्लिम विरोधी कहा, हमने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की तो बोले मुस्लिम विरोधी है।
झारखंड के देवघर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन व पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बाबा बैद्यनाथ सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें।
हर हर महादेव!