ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
महाराष्ट्र

मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट में चिकन करी में निकला चूहा, मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

मुंबई के एक रेस्टोरेंट में खाने में मरा हुआ चूहा मिलने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए बताया कि वे मुंबई के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया था, लेकिन इस दौरान उसके खाने में मरा हुआ चूहा मिला।

इस मामले में व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर और दो रसोइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि ग्राहक एक बैंक में कार्यरत है। रविवार रात खरीदारी के बाद वे उपनगरीय बांद्रा में स्थित रेस्टोरेंट में गया था। पुलिस के अनुसार, उसने रेस्टोरेंट में चिकन डिश ऑर्डर किया था, जिसमें एक मरा हुआ चूहा मिला।

अधिकारी ने बताया कि ग्राहक को शुरुआत में चिकन करी में मरा हुआ चूहा नजर नहीं आया और उसने इसे चिकन का टुकड़ा समझकर खा लिया। अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्हें चिकन डिश पर संदेह हुआ और उन्हें पता चला कि यह चूहे का बच्चा है।

इसके बाद ग्राहक ने इस मामले की शिकायत रेस्टोरेंट स्टाफ से की तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए माफी भी मांगी। हालांकि, चिकन करी में चूहा मिलने के बाद ग्राहक बीमार महसूस करने लगा और वह डॉक्टर के पास गया।

अधिकारी ने कहा कि उनकी शिकायत के आधार पर रेस्टोरेंट के मैनेजर और दो रसोइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मैनेजर और रसोइयों के खिलाफ धारा-272 (बेचे जाने वाले भोजन में मिलावट) और धारा-336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत केस दर्ज किया है।

फिलहाल मैनेजर और रसोइयों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बता दें कि जिस रेस्टोरेंट में ग्राहक खाने के लिए गया था, यह रेस्टोरेंट अपने पंजाबी खाने के लिए जाना जाता है।

 

Related Articles

Back to top button