ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

हीरा निकालने में कई कंपनियों ने दिखाई रुचि सरकार के खजाने में हर साल आएंगे 300 करोड़

भोपाल। रीवा जिले की सोहागी पहाड़ी से हीरा निकालने के लिए देशभर की 24 कंपनियों ने रुचि दिखाई है। खनिज साधन विभाग ने हाल ही में सोहागी पहाड़ी की हीरा खदान सहित मुख्य खनिजों (चूना पत्थर, मैग्नीज, अभ्रक, फास्फोराइड, बाक्साइड, लाइम स्टोन) की 51 खदानों के लिए तकनीकी निविदा खोली है, जिसमें पोद्दार डायमंड, मोइल स्पान, गोवा स्पांच, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक, वेदांता, केजेएस सीमेंट, हिंदुस्तान पावर इलेक्ट्रिक सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं।

सोहागी पहाड़ी पर हुआ सर्वे

सोहागी पहाड़ी पर एक दौर का सर्वे कराया जा चुका है। रिलायंस ने हवाई सर्वे कर पहाड़ी में हीरा होने की संभावना जताई है। अब इस परियोजना को लेने वाली कंपनी खुदाई कर पता लगाएगी कि पहाड़ी में हीरा है, तो किस गुणवत्ता का है और कितना भंडार है। इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर हीरा निकालने के लिए कुछ वर्ष बाद फिर से निविदा बुलाई जाएगी।

सरकार को तीन सौ करोड़ का राजस्व होगा प्राप्त

बता दें कि छतरपुर की बंदर हीरा खदान की सर्वे भी ऐसे ही कराया गया था। सोहागी पहाड़ी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले की सीमा से सटी है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित इन खदानों से खनिज निकलने से राज्य सरकार को तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व सालाना प्राप्त होगा। वहीं सात हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। अब अन्य कार्यों के लिए निविदाएं निकाली जाएंगी।

Related Articles

Back to top button