देश
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में की दो सहप्रभारी की नियुक्ति पंजाब से MLA हैं दोनों
रायपुर। Raipur News छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में दो और सहप्रभारियों की नियुक्ति की है। अमोलक सिंह व अमृतपाल सिंह सुखानंद को आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ सहप्रभारी बनाया है। दोनों नवनियुक्त सहप्रभारी पंजाब के विधायक हैं। बता दें कि अमोलक सिंह पंजाब के फरीदकोट जिले की जैतो विधानसभा से MLA हैं। वही अमृतपाल सिंह सुखानंद पंजाब के मोगा जिले की बाघा पुराना विधानसभा से MLA हैं। ‘आप’ महासचिव संदीप पाठक ने छत्तीसगढ़ में इन दो सहप्रभारियों की नियुक्ति की है। बता दें इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी कांग्रेस व बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं तीसरी पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी बाकी पार्टियों को मात देने के लिए हरसंभव तैयारी कर रही है।






