ब्रेकिंग
चुनाव आयोग काटेगा 3 लाख नाम, बांग्लादेश और नेपाल से बिहार आए लोगों को भेजा नोटिस पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा
धार्मिक

राम कथा में मंदाकिनी दीदी का स्वागत करते आशुतोष राणा ने कही यह बात

जबलपुर। संस्कारधानी के धर्मप्रेमी राम राज्य की स्थापना का स्तुत्य प्रयास कर रहे हैं। इस आशय के उद्गार मानस मर्मज्ञ मंदाकिनी दीदी ने सामुदायिक भवन बाई का बगीचा घमापुर में राम कथा का श्री गणेश करते हुए व्यक्त किए। धर्मनिष्ठ समाजसेवी स्व. शिवलाल घनघोरिया की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

राम राज्य के लिए चारों भाई और हनुमान का होना अत्यंत आवश्यक हैं

युग तुलसी रामकिंकर की शिष्या मंदाकिनी दीदी ने कथा विस्तार करते हुए कहा कि राम राज्य के लिए चारों भाई और हनुमान का होना अत्यंत आवश्यक हैं। रामकथा के प्रमुख वक्ता अभिनेता आशुतोष राणा ने अपने अंदाज में कहा कि गुरुदेव दद्दाजी की अनुपम कृपा से शिष्य आज गुरुतर दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। विधायक लखन घनघोरिया समाजसेवा और धर्मपरायणता श्रद्धालुओं से लबालब हैं।

व्यासपीठ का पूजन और मंदाकिनी दीदी का स्‍वगत किया

आरंभ में व्यासपीठ का पूजन और मंदाकिनी दीदी का कस्तूरी देवी, विधायक लखन घनघोरिया व कृष्णा घनघोरिया, जय घनघोरिया, यश घनघोरिया, राजेन्द्र कुकरेले, लक्ष्मी, गोपाल, विजय ने पूजन-अर्चन व स्वागत किया। इस अवसर पर आशुतोष राणा का भी स्वागत-सम्मान किया गया। श्री रामकथा में विधायक अजय विश्नोई, महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ दिनेश यादव, मधु यादव, पार्षद सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button