ब्रेकिंग
फरीदाबाद : बिजली चोरी पकड़ने गए जेई और लाइनमैन पर हमला, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की मारपीट सिरसा : साइड देते समय शीशा टूटने से बढ़ा विवाद, गाड़ी चालक ने लहरा दी तलवार, घटना सीसीटीवी में कैद Youtube पर देखकर मौसेरे भाई की हत्या, 14 साल पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम भाजपा सरकार को काम नहीं केवल नाम बदलने की राजनीति करनी आती है : दीपेंद्र हुड्डा रंजिश में युवक से मारपीट, गोली मारने की दी धमकी, जानें पूरा मामला घाटशिला में जेएलकेएम नेता की हत्या, सीएससी के अंदर घुसकर मारी गई गोली रामगढ़ में हाथी की मौत, वन विभाग और पुलिस मामले की कर रही जांच झारखंड में कानून व्यवस्था पर बोले सांसद दीपक प्रकाश, कहा- नहीं संभल रहा तो हेमंत सरकार दे इस्तीफा IIT ISM धनबाद में दुनियाभर के वैज्ञानिकों का होगा जुटान, स्मार्ट माइनिंग और ग्रीन एनर्जी पर होगा फोक... मुझे बाबा बनना है नोट लिखकर घर से निकल गया 14 वर्ष का बच्चा, पुलिस की पहल पर कुछ ही घंटे में बरामद
मध्यप्रदेश

दो लोगों के साथ दफीना खोदने गया था युवक, सात दिन बाद पत्थरों के नीचे दबा मिला शव

ग्वालियर। एक सप्ताह से लापता बने युवक का शव सोमवार को दोर्द के समीप स्थित पहाड़ी पर बनी एक गुफा नुमा गड्ढे में मिला है। उसका शव पत्थरों के नीचे दबा था। युवक की हत्या करने के बाद शव को पत्थरों के नीचे छिपा दिया। मृतक गांव के दो लोगों के साथ सात दिन पहले दफीना खोदने के लिए गया था। दोनों लोग लापता हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्राम दोर्द निवासी अमृतलाल वर्ष (40) पुत्र स्वरूप कुशवाह 18 सितंबर को गांव के दो लोगों परसराम कुशवाह और दीवान कुशवाह के साथ घर से निकला था। परिवार के लोगों की मानें तो दोनों लोग अमृतलाल को दफीना खोदने के लिए गुर्जा की गढ़ी में लेकर गए थे। उसके बाद से तीनों लापता हो गए। पुलिस ने अमृतलाल की पत्नी की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

सोमवार को परिवार के लोग अमृतलाल की तलाश करते हुए गुर्जा की पहाड़ी पर बनी गढी में पहुंचे। एक गुफा नुमा गड्ढे में अमृतलाल का शव पत्थरों के नीचे दबा मिला। शव पूरी तरह सड़ गया था। परिवार के लोगों ने कपड़ों और कुल्हाड़ी के आधार पर पहचान की है। परिवार ने अंदेशा जताया है कि दफीना खोदने के लिए साथ लाए दोनों लोगों ने अमृतलाल की हत्या की है।

पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज

पुलिस ने शव को विजयपुर अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया है। अभी तक की जांच के बाद परसराम और दीवान के खिलाफ हत्या का तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हत्या की आशंका

लापता अमृतलाल का शव मिल गया है। मामला संदिग्ध और उसकी हत्या की आशंका लग रही है। फिलहाल दो लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अतुल सिंह एसडीओपी, विजयपुर

Related Articles

Back to top button