ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
मध्यप्रदेश

यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में बढ़ाई जाए टीटीई और आरपीएफ जवानों की संख्या

इंदौर। पश्चिम रेलवे यात्री सुविधा सलाहकार समिति की बैठक में ट्रेनों में टीटीई और आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ाने की मांग समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई। मुंबई में आयोजित इस बैठक में यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने की योजना रखी गई।

यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

इंदौर शहर के रेलवे सलाहकार समिति सदस्य संजय बाकलीवाल और अन्य सदस्य मुंबई में हुई बैठक में शामिल हुए। बाकलीवाल ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में सुरक्षा गार्ड बढ़ाने और टीटीई की संख्या बढ़ाने की मांग रखी है। जेडआरयूसीसी सदस्य संजय बाकलीवाल ने बताया कि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक मिश्रा एवं अन्य सदस्यों की मौजूदगी में हुई।

एक टीटीई पर 5 रेलवे कोच की जिम्मेदारी

बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से रखा गया की लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान नदारत रहते हैं, ना ही यात्रियों को परामर्श के लिए टिकट चेकर (टीटीई) ही पाए जाते हैं। यह भी सामने आया है कि एक टीटीई को 5 रेलवे कोच की चेकिंग की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में टीटीई उचित प्रकार से चेक नहीं कर पाता है। ना ही टीटीई उचित प्रकार से यात्रियों की मदद कर पता है।

बिना टिकट बैठ जाते हैं

रिजर्वेशन कोच की हालत जनरल कोच से भी खराब हो गई है, इनमें यात्री स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। रिजर्व सीटों पर आरएसी और बिना टिकट वाले बैठ जाते हैं। ट्रेनों में टीटीई नहीं होने पर यात्रियों की सुनने वाला कोई नहीं है। न ही ट्रेनों में सुरक्षा गार्ड मिलते हैं।

महिला पुलिस बल भी बढ़ाया जाए

बाकलीवाल ने आगे बताया कि इस प्रकार ट्रेनों में टीटीई नहीं मिलने और पर्याप्त सुरक्षा गार्ड नहीं होने पर कई बार यात्रियों में हाथापाई की नौबत भी आ जाती है। बाकलीवाल ने मांग की कि यात्रियों की सुरक्षा के मत देना सर ट्रेनों में ते और सुरक्षा गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही यात्रियों खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल भी बढ़ाया जाए।

Related Articles

Back to top button