ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
खेल

वनडे वर्ल्ड कप में 12 बार हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत जानिए कौन आगे

इंदौर। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे क्रिकेट विश्व कप (IND vs AUS ODI WC) में भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच 8 अक्टूबर, रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप में अब तक 12 मुकाबले हुए हैं। 8 मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया आगे है। बहरहाल, इस विश्व कप से ठीक पहले दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज हुई थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था।

India vs Australia Head to Head in World Cup

  1. 13 जून 1983: 162 रन से ऑस्ट्रेलिया जीता (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)
  2. 20 जून 1983: 118 रन से भारत जीता (काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड)
  3. 9 अक्टूबर 1987: 1 रन से ऑस्ट्रेलिया जीता (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई)
  4. 22 अक्टूबर 1987: 56 रन से भारत जीता (फिरोज शाह कोटला, दिल्ली)
  5. 1 मार्च 1992: 1 रन से ऑस्ट्रेलिया जीता ( द गाबा, ब्रिस्बेन)
  6. 27 फरवरी 1996: 16 रन से ऑस्ट्रेलिया जीता (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
  7. 4 जून 1999: 77 रन से ऑस्ट्रेलिया जीता( ओवल, लंदन)
  8. 15 फरवरी 2003: 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया जीता (सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन)
  9. 23 मार्च 2003: 125 रन से ऑस्ट्रेलिया जीता (द वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग)
  10. 24 मार्च 2011: 5 विकेट से भारत जीता (मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद)
  11. 26 मार्च 2015: 95 रन से ऑस्ट्रेलिया जीता (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी)
  12. 9 जून 2019: 36 रन से भारत जीता (द ओवल, लंदन)

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप के नौ संस्करणों में 12 मैचों में भिड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 75% जीत के रिकॉर्ड के साथ बढ़त बना रखी है।

दोनों टीमें पहली बार 13 जून 1983 को सामने-सामने आई थी। तब भारत विश्व कप चैंपियन बना था। उस विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो मुकाबले हुए थे। भारत लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया से 162 रनों के भारी अंतर से हार गया था, लेकिन कपिल देव की टीम ने दूसरे लीग गेम में चेम्सफोर्ड में 118 रनों की जीत के साथ वापसी की थी।

दोनों टीमों ने 1987 विश्व कप में अपना पहला मैच 9 अक्टूबर 1987 को चेन्नई (तब मद्रास) में खेला था। ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन का बचाव करते हुए 1 रन से जीत हासिल की थी

दिल्ली में दूसरे लीग गेम में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से बेहतर प्रदर्शन किया। सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, दिलीप वेंगसरकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए, जिससे भारत ने 50 ओवर के बाद 6 विकेट पर 289 रन बनाए। अजहरुद्दीन और बाएं हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह ने तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 49 ओवर में 233 रन पर समेट दिया था।

इसके बाद 1992 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की साझा मेजबानी में हुआ था। तब

ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक बार 2003 संस्करण में जोहान्सबर्ग में विश्व कप फाइनल खेला है। डेमियन मार्टिन (88) के साथ कप्तान रिकी पोंटिंग (140 रन नाबाद) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 359/2 का विशाल स्कोर बनाया। भारत दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गया और ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन की व्यापक जीत के साथ अपना खिताब बचाया

भारत ने 2003 विश्व कप की जीत का बदला आठ साल बाद लिया, जब दोनों टीमें 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भिड़ी। 260 के लक्ष्य का पीछा करते हुए युवराज सिंह (57 रन नाबाद) और सुरेश रैना (34 रन नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीत दर्ज की। 1987 के बाद विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की पहली जीत थी।

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 2015 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को हराकर बाहर कर दिया। 2019 विश्व कप में लंदन के ओवल में दोनों पक्षों की ताजा भिड़ंत में भारत ने जीत हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button