ब्रेकिंग
नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! 'बुर्का हटाना होगा या नहीं?', चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइ... नामांकन के बाद मची 'बिरयानी लूट'! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिय... एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटाय... शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की', अन... चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना 'शक्ति प्रदर्शन' का अखाड़ा, संगठन च... BJP ने गुजरात में की 'सबसे बड़ी सर्जरी'! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज ... दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जम... परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई 'प्रिंसिपल की मौत' की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले श... यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो
व्यापार

त्योहारी मांग बढ़ने से तेल-तिलहन की कीमतें सुधरीं, मूंगफली अपरिवर्तित

मुंबई । त्योहारी मांग में तेजी से देश के तेल-तिलहन बाजारों में शनिवार को अधिकांश तेल तिलहनों के थोक दाम में सुधार ‎दिखाई‎ ‎दिया। मूंगफली तेल तिलहन को छोड़कर बाकी तेल तिलहनों के भाव तेजी के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि अभी त्योहारों के बाद भी धीरे-धीरे आगे मांग और बढ़ने की उम्मीद है। भारत विश्व में खाने के तेल का एक बड़ा आयातक देश है और सितंबर के महीने में आयात कम होने से विदेशों में खाने के तेलों के दाम में भी कुछ ‎गिरावट आई है। सूत्रों ने कहा कि सरसों और मूंगफली की स्थिति अब बाकी तेलों से थोड़ी अलग हो गई है। लेकिन अब यदि देश में बाकी तेल तिलहनों में बिनौला या सोयाबीन का थोड़ा बहुत उत्पादन बढ़ भी जाये तो वह बाजार पर कोई असर नहीं डाल पायेगा और बाजार आयातित तेलों के हिसाब से चलेगा। यानी वर्ष 90-92 के समय की स्थिति में फसल उत्पादन के हिसाब से बाजार में तेल कीमतों में घट बढ़ देखने को मिलती थी जो स्थिति अब पूरी तरह पलट चुकी है। अब बाजार आयातित तेलों के हिसाब से चलेगा।
सूत्रों ने कहा कि कल रात शिकागो एक्सचेंज मजबूत रहा था जिसने तेल कीमतों में सुधार लाने में मदद पहुंचाई। शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे: सरसों तिलहन  5,525-5,575 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली  7,275-7,325 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)  17,500 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली रिफाइंड तेल 2,570-2,855 रुपए प्रति टिन, सरसों तेल दादरी 10,200 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों पक्की घानी 1,735 -1,830 रुपए प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,735 -1,845 रुपए प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी  18,900-21,000 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 9,500 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 9,400 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल डीगम, कांडला 7,900 रुपए प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला 7,700 रुपए प्रति क्विंटल, बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 8,425 रुपए प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,950 रुपए प्रति क्विंटल, पामोलिन एक्स कांडला- 8,050 रुपए (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 4,700-4,800 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन लूज 4,300-4,500 रुपए प्रति क्विंटल और मक्का खल (सरिस्का) 4,015 रुपए प्रति क्विंटल।

Related Articles

Back to top button