आखिर ऐसा क्या हुआ जो कुशल पंजाबी की मौत के बाद रोहित रॉय सोशल ने मीडिया पर मांगी माफी?

नई दिल्ली। एक्टर कुशल पंजाबी की अचानक मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया था। गुरुवार को कुशल पंजाबी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। उनका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। आज यानी 28 दिसंबर को कुशल का अंतिम संस्कार होगा। उनकी मौत की खबर से न सिर्फ उनकी फैमिली बल्कि उनके दोस्त भी सदमे में हैं। हर किसी ने सोशल मीडिया पर कुशल की मौत पर दुख जाहिर किया। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो कुशल पंजाबी की मौत के बाद रोहित रॉय ने मांगी माफी?
आपको बता दें कि रोहित रॉय कुशल पंजाबी के खास दोस्तों में से हैं। दोस्त कुशल की मौत का सदमा रोहित को इस हद तक लगा कि वो उनके मांफी मांग रहे हैं। दरअसल, रोहित ने सोशल मीडिया पर कुशल के साथ ना होने के कारण उनसे माफी मांगी है। रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘किसने सोचा होगा कि उस ब्राइट मुस्कुराहट के पीछे एक परेशान दिमाग था। जब तुम्हें हमारी सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त हम तुम्हारे साथ नहीं। उसके लिए सॉरी कुशल। रेस्ट इन पीस माई ब्रदर। मैं अभी भी सदमे में हूं। मैं उस दर्द को नहीं समझ सकता जो तुमने फील किया और जिसकी वजह से तुमने ये किया।#kushalpunjab’
बात यही खत्म नहीं हुई। रोहित ने आगे कुशल की मेंटल हेल्थ के बारे में भी लिखा। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मानसिक बीमारी को लेकर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए। छिपाना नहीं चाहिए। अपने करीबी लोगों से इस बारे में बात करें। मुझे विश्वास है कि इससे मदद मिलेगी। भले ही आपको लगता है कि कोई व्यक्ति बिजी है, फिर भी पहुंचें। वे समय देंगे। मानवता अभी तक नहीं मरी है।’






