देश
CAA का जिक्र किए बिना मन की बात में बोले PM मोदी- अराजकता पसंद नहीं करता देश का युवा

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल के आखिरी रविवार में 60वीं बार देशवासियों से रेडियो पर मन की बात करते हुए उन्हें आने वाले साल 2020 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पल-पल 2019 की विदाई हो रही है। नया साल आपके लिए मंगलमयी और खुशियों भरा हो। मन की बात में पीएम मोदी ने तहा कि आज के युवा जात-पात से ऊपर होकर सोचते हैं। उनको परिवारवाद और जातिवाद पसंद नहीं है