ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
उत्तरप्रदेश

मां की तलाश में गए बच्चे का आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंच कर खाया मांस, हुई दर्दनाक मौत

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली के शेरगढ़ क्षेत्र में आवारा कुत्तों के हमले में एक अबोध बालक की मौत हो गई। बच्चा मां की तलाश में जंगल गयाा था। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शेरगढ़ स्थित शिव मंदिर निवासी छेदालाल राठौर की पत्नी सरोज मंगलवार शाम चारा लेने जंगल में गईं थी। उसका पांच वर्षीय बेटा दक्ष घर में खेल रहा था। कुछ ही देर बाद मां को तलाशते हुए वह उनके पीछे जंगल की ओर चला गया। रास्ते में एक गन्ने खेत के पास कुत्तों के झुंड ने दक्ष पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर बुरी तरह से काट लिया।

कुछ देर बाद वहां से गुजरते हुए पड़ोसी विशाल की निगाह लहूलुहान बच्चे पर पड़ी। वह भागता हुआ उसकी मां के पास पहुंचा और जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर घायल दक्ष को लेकर परिजन एक निजी अस्पताल जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बरेली जिले में कुत्तों के हमले में साल भर में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है और तमाम लोग घायल हो चुके हैं।

बच्चों की मौत होने के बाद कुछ दिन जिम्मेदार अफसर सक्रिय होते हैं, फिर कारर्वाई ठंडी पड़ जाती है। सीबीगंज, बहेड़ी आदि क्षेत्रों में अधिक आधा दर्जन से अधिक बच्चे आवारा कुत्तों शिकार हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कदम उठाया गया है। बंदरों की हमले से भी कई लोगों को शिकार हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button