इराक में अमेरिकी सेना के बेस पर हमला, दागे गए 12 रॉकेट

बगदादः ईरान ने बुधवार को इराक में अमेरिकी सेना के दो ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। जानकारी के मुताबिक अल-असद बेस पर अमेरिकी सुरक्षा बल के ठिकाने पर बारह से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं। फिलहाल हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने भी ईरान के हमले की पुष्टि की है।
पेंटागन ने ईरानी हमले की खबर पर मुहर लगाते हुए कहा कि इराक में हमारे दो ठिकानों पर ईरान ने मिसाइल से हमला किया है। बता दें इससे पहले भी अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमले हो चुके हैं। यह घटनाएं ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद हो रही हैं।
#WATCH: Iran launched over a dozen ballistic missiles at 5:30 p.m. (EST) on January 7 and targeted at least two Iraqi military bases hosting US military and coalition personnel at Al-Assad and Irbil, in Iraq. pic.twitter.com/xQkf9lG6AP
— ANI (@ANI) January 8, 2020
बता दें कि ईरान सुलेमानी की मौत का बदला लेने की धमकी दे चुका है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी किसी स्थिति में पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। जानकारी के अनुसार व्हाइट हाउस इस हमले से वाकिफ है और खुद ट्रंप मामले पर नजर रख रहे हैं।