लिफ्ट लेकर युवक को लूटा, बदमाशों ने मारे चाकू, तीन आरोपित हिरासत में

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक को लूट लिया। एक आरोपित लिफ्ट लेकर बैठा था। विरोध करने पर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
टीआइ रवींद्रसिंह गुर्जर के मुताबिक, घटना बुधवार रात करीब 1 बजे की है। घटना कलाली मोहल्ला निवासी आकाश रंजीत सिलावट के साथ हुई है। आकाश के मुताबिक, एक युवक पटेल ब्रिज के पास लिफ्ट लेकर बैठा था। वह बातचीत करते हुए रामनगर में सरकारी स्कूल के पास लेकर आया। यहां पहले से खड़े दो युवक आए और आकाश से मोबाइल मांगा। आरोपितों ने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। उसके 800 रुपये छीन लिए।
मोबाइल लूट के आरोपित गिरफ्तार
अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने राहगीर से मोबाइल लूटा था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित संदीप वर्मा और करण निंबाले हैं। पुलिस ने लूटा गया फोन भी जब्त कर लिया है। अन्य घटनाओं में भी पूछताछ कर रहे है।