Tanhaji Movie : ‘तानाजी’ यूपी में टैक्स फ्री, अजय देवगन ने ट्वीट कर CM योगी से कहा- धन्यवाद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ को टैक्स फ्री कर दिया है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के साहसी एवं समर्पित सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की वीरगाथा पर आधारित है। तानाजी की वीरता और उनके त्यागपूर्ण जीवन से अधिक से अधिक लोग प्रेरणा ले सकें इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को प्रदेश के सिनेमाघरों में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। वहीं, अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर सीएम योगी को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आप हमारी फिल्म देखते हैं तो मुझे भी प्रसन्नता होगी।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने हिंदी फीचर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ को प्रदेश में एस.जी.एस.टी. से मुक्त करने का निर्णय लिया है।
छत्रपति शिवाजी के साहसी सेनापति तानाजी मालुसरे की वीर गाथा से लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इस हेतु मुख्यमंत्री जी ने यह निर्णय लिया है।
फिल्म ‘तानाजी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर सेनापति तानाजी मालुसरे का किरदार फिल्म अभिनेता व इस फिल्म के सह निर्माता अजय देवगन ने निभाया है। पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस फिल्म को कर मुक्त करने के संबंध में अनुरोध भी किया था। इतिहास के अनुसार वर्ष 1670 में तानाजी मालुसरे ने सिंहगढ़ की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने मुगलों से भीषण युद्ध करते हुए सिंहगढ़ के किले को हासिल कर लिया था। हालांकि उन्हें वीरगति प्राप्त हुई।
Thank you Shri Yogi Adityanathji for making #TanhajiTheUnsungWarrior Tax-Free in Uttar Pradesh. I would also be delighted Sir if you watched our film
@myogiadityanath #TanhajiUnitesIndia
ताना जी का शौर्य हमारे गौरवशाली अतीत का सबूत है, अफ़सोस ये कि इतिहास लिखने वालों ने औरंगज़ेब जैसे आतताइयों को तो खूब महिमामंडित किया, पर वीर शिवाजी, बाज़ीराव और तानाजी जैसे असली नायकों को इतिहास में वह जगह नहीं मिली, जिसके वे हक़दार हैं #ThankYouYOGIJii https://twitter.com/ajaydevgn/status/1216952998917619715 …
Ajay Devgn✔@ajaydevgn
Thank you Shri Yogi Adityanathji for making #TanhajiTheUnsungWarrior Tax-Free in Uttar Pradesh. I would also be delighted Sir if you watched our film
@myogiadityanath #TanhajiUnitesIndia