पश्चिम बंगाल में TMC नेता के यहां छापा मारने गई ED की टीम पर 200 लोगों की भीड़ ने किया हमला
नॉर्थ 24 परगना। पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के यहां छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर 200 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। यह घटनाक्रम उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में हुआ है।
ईडी की टीम में शामिल एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि मौके पर पहले आठ लोग आए थे। हम वहां से चल गए। जब आए तो उन्होंने हम पर हमला कर दिया।
ईडी की टीम पर हुए हमले पर टीएमसी की प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हुए हमले पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘संदेशखाली में जो हुआ, वह उकसावे का असर था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। किसी न किसी टीएमसी नेता या कार्यकर्ताओं को परेशान करना, नकारात्मक बयान फैलाना और लोगों को भड़काना उनका काम है। हमें ऐसे आरोप मिल रहे हैं। बीजेपी ने सुवेंदु अधिकारी को चोर कहा था लेकिन उनके आवास पर कोई छापेमारी नहीं हुई।’






