ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मनोरंजन

रिलेशनशिप में हैं कंगना रनौत, शादीशुदा शख्स संग जुड़ा नाम तो बोलीं- सही वक्त का इंतज़ार करें

कंगना रनौत सिंगल नहीं हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं. उन्हें ये बात इसलिए बतानी पड़ी क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वो ईज़ माई ट्रिप के को-फाउंडर निशांत पिट्टी को डेट कर रही हैं. दरअसल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान की कंगना रनौत और निशांत पिट्टी की एक तस्वीर सामने आई. तस्वीर में कंगना और निशांत मुस्कुराते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के आते ही अफवाह का बाज़ार गर्म हो गया.

मामला आगे बढ़ता इससे पहले ही कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक न्यूज़ आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और डेटिंग की खबरों को खारिज कर दिया. बात यही खत्म नहीं हुई. इस दौरान कंगना ने ये भी बता दिया कि वो किसी को डेट कर रही हैं. हालांकि उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं बताया पर ये ज़रूर कहा कि सही वक्त का इंतज़ार किया जाए.

कंगना रनौत ने लिखा, “मीडिया से मेरी विनम्रता के साथ गुज़ारिश है कि वो गलत जानकारियां न फैलाएं. निशांत पिट्टी जी शादीशुदा हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं. सही वक्त का इंतज़ार कीजिए. मेहरबानी करके हमें शर्मिंदा मत कीजिए.” इस दौरान कंगना ने कहा कि ये सही नहीं है कि एक नौजवान महिला को जब भी किसी नए शख्स के साथ देखा जाए तो दोनों का नाम जोड़ दिया जाए. वो भी सिर्फ इसलिए की उनकी साथ में तस्वीर आ गई है. कृपया कर के ऐसा मत कीजिए.

हाल में इस सख्स से जुड़ा था नाम

हाल ही में कंगना रनौत मुंबई में एक सैलोन के बाहर एक शख्स संग हाथों में हाथ डाले दिखाई दी थीं. इसके बाद उनका नाम उस मिस्ट्री मैन से जोड़ा जाने लगा. इस मामले पर भी कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर बयान दिया था. उन्होंने अफवाहों पर भड़कते हुए कहा था कि जिस शख्स के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हुई हैं वो उनका हेयरस्टालिस्ट हैं.

गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनौत का कई लोगों के साथ नाम जुड़ चुका है. कंगना रनौत आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों को डेट कर चुकी हैं. हालांकि इन सभी सितारों के साथ उनका बड़ा विवाद भी रहा है. इनके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश एक्टर निकोलस लैफर्टी और कथित तौर पर अजय देवगन के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है.

Related Articles

Back to top button